रविवार 31 जुलाई 2022 - 17:20
फौज छोड़कर कर भाग रहे हैं इसराइली जवान

हौज़ा/साल 2020 में 2400 से 2500 जवानों ने सेना छोड़ी जबकि 2021 में यह संख्या 3500 तक पहुंच गई

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,इज़रायली फौज को छोड़कर जाने वाले सैनिकों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है इज़रायली अखबार 'इज़रायल होम' के मुताबिक साल 2020 में 2400 से 2500 जवानों ने सेना छोड़ी जबकि 2021 में यह संख्या 3500 तक पहुंच गई

अखबारों के अनुसार इस साल कितने फौजी ने सेना को छोड़ा इसके बारे में आंकड़े सामने नहीं आए हैं.मिली खबर के मुताबिक जवानों के सेना छोड़ने का एक कारण कोरोना बीमारी भी है. बड़ी संख्या में सैनिकों के चले जाने को लेकर उच्च अधिकारी बहुत चिंतित हैं।


फौजी नौजवान का फौज को छोड़ कर जाने से उच्च स्तर के अधिकारियों को बहुत चिंता है लेकिन रेगिस्तानी लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि भी उनकी चिंता का कारण है।

टैग्स

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
captcha